Sunday, 23 September 2018

धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी जल्द होगी शुरू

इस यूनिवर्सिटी के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा धनबाद और बोकारो के छात्र-छात्राओं को होगा.


धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी जल्द शुरू हो जाएगी. नवंबर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था. इइस यूनिवर्सिटी के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा धनबाद और बोकारो के छात्र-छात्राओं को होगा.


धनबाद में यूनिवर्सिटी की मांग कई सालों के हो रही थी लेकिन इस मांग को पूरा किया मुख्यमंत्री रघुवर दास ने. नवंबर 2017 में मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया


और अब यूनिवर्सिटी इसी सत्र से काम करने लगेगी. साथ ही 2020 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. 48 कॉलेज इस यूनिवर्सिटी के अधीन काम करेंगे. 

धनबाद में जल्द यूनिवर्सिटी खुलने से सबसे ज्यादा खुशी धनबाद और बोकारो के छात्र-छात्राओं को है. यूनिवर्सिटी खुलने से धनबाद बोकारो के करीब एक लाख छात्र-छात्राओं को फायदा होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयलांचल के लोगों से किया वादा पूरा कर दिया है.




Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: