बिनोद जन पंचायत करने वाली पार्टी से बिनोद बाबु के क्षेत्र की जनता यह पुछना चाहती है कि अबतक पार्टी ने राज्यसभा सीटों के चुनावों में कितने कीमत पर अपने वोटों को बेचा। ध्यान रहे कि हर दो साल मे झारखंड से दो रा.सभा सदस्य चुने जाते है और हर बार ये पार्टी विजयी उम्मीदवार को ही वोट करती आई है।इस प्रकार पिछले सौलह वर्षों में आठ बार इन्हे बड़ी बड़ी अटैची पाने का सौभाग्य मिला है। ये पार्टी कभी अपना उम्मीदवार नही देती और हमेशा बाहरियों को ही सपोर्ट करती रही है। करोड़ो की डील डिल होता है ।
बिनोद जन पंचायत: Binod Bihari Mahto
आजसु विधान सभा में जाकर इन्होने भाजपा का साथ दिया
जहॉ तक की जब स्थानिया नीती बनी तब भी कुछ नहीं
कहा ...सी एन टी , एस पी टी में संसोधन हुआ इन्होने कुछ
विरोध नहीं किया ...अब क्यों कुड़मी ओर आदीबासी आप पर
भारोसा करेंगे ...अगर भाजपा को ही जिताना था तो हम सीधे
भाजपा को ही क्यों ना वोट करें ...आपको बीच में रख कर
indirectly भाजपा को वोट ठिक नहीं ...हम सभी कुड़मी युवाओं ने
सपथ लिया है की जितने भी भाजपा के आजसु के नेता चाहे
मुखिया स्तर का क्यों ना हो उसको इस बार वोट नहीं करेंगे
उनके बिरोध में प्रचार प्रसार करेंगे उनके लिस्ट ओर फोटो के
साथ वाल पैंटीन्ग करेंगे ....आवाज दो हम एक हैं ....एक हैं एक हैं .....लड़ेंगे ,जितेंग।।।
ओर एक बात बिनोद धाम में हम आयेंगे लेकीन काला झंडा ले कर या बाजू में काली पट्टी बांध कर ...क्यों कि बिनोद बाबु आज जीवीत रहते तो किसी माय के लाल में हिम्मत नहीं होती सी एन टी , एस पी टी में परीवर्तन करने की ...उनकी भी आत्मा
आज दुखी है ...ये हमारे लिये काला दिन है इसी लिये काली पट्टी लगाना जरुरी है ...युवाओ याद रखना ...आवज दो हम एक हैं ...
0 comments: