वो ठग है जो जगजाहिर है फिर भी अपनापन का ढोंग रचाया,
किस्मत हमारी फुटी थी जो अपनों ने ही उनका साथ निभाया !
ये कैसी आंधी है जो बिन वर्षात के चला आया,
कुड़मियत के बहाने
वोट बैंक और कुड़मी को ही निशाना बनाया !
शासक बना झारखंड राज्य का, अक्खा झारखंड लूट गया...
तरस गये हम रोजी-रोजगार को फिर भी हमें न होश आया !
बाबू के सपनों का झारखंड अब राजनीतिक का मंच बना, रोजी-रोजगार, राशन-जमीन बाहरियों का रंगमंच बना !
शर्म न आई राजनीतिक करने में पर बढ़ा उनका अब मान-सम्मान,
लुटकर आदिवासी-मुलवासी के जान और जमीन... कर आये वो गंगा स्नान !
लुटने की कोई कसर न छोड़ी अभी भी प्रयास जारी है,
सत्ता में रहकर निर्लज होकर कहते झारखंड राज्य हमारी है।
खाली पड़े रसोई के डिब्बे और
खेत-जमीन भी ठगा गया, उम्मीद थी कुछ देंगे साहब पर वो भाषण दे कर चला गया !
समाज और राज्य की बिकट घड़ी में झारखंडीयों को कुछ रास न आया,
ये कैसी सित लहर है जो विनोद बाबू के स्टेच्यू पे सवार आया !!
नोट : ये लेख महामहिम सुदेश महतो जी से कोई संबंध नहीं है !
Dayamay
0 comments: