17/12/2016:आज आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आजसु पार्टी एंव सुदेश महतो के विरोध मे और cnt spt act और स्थानिय निति के गलत संसोधन के खिलाफ पुतला दहन धनबाद मे किया और पार्टी को चेतावनी दी गई की वह सरकार से अपना समर्थन वापस ले नही तो कुड़मी समाज हर प्रखंड से राज्य स्तर तक पुतला दहन एव विरोध प्रदर्शन करेगी ।
तथा सभी गावो मे लात जुतो से स्वागत करेगी ।
साथ ही ये धोषना की गई की कल के बिनोद बाबु पुन्य तिथी मे आजसु द्वारा सभा मे विरोध काला झंडा के साथ किया जाऐगा एंव भरी सभा मे जुता खोलकर मारा जाऐगा ।
कुड़मी समाज एंव बिनोद बिहारी महतो के नाम पर स्वार्थ की राजनिति और cnt spt स्थानिय निति के मुद्दे को दबाने के साथ सरकार मे अपना समर्थन और ताकत देने के खिलाफ एंव गोल-मोल बयान देकर समाज तथा झारखंडियो को दिगभ्रमित करने को लेकर आज कुड़मी समाज ने आजसु पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चो खोल दिया है साथ ही आजसु पार्टी प्रमुख को ये चेताया है कि अगर पार्टी की मंसा समाज एंव झारखंड के प्रति साफ है तो पहले सरकार से अपना समर्थन वापस ले एव सामुहिक स्तीफा दे उसके बाद समाज की बात करे नही तो कुड़मी समाज उनके खिलाफ प्रखंड स्तर से लेकर राज्य तक आंदोलन करेगी ।
सुलगा कुड़मी समाज दी चेतावानी
1 समाज के महापुरुषों के नाम पर बिनोद बिहारी महतो पर एवं निजी स्वार्थ की राजनिति करने के लिए कुड़मी समाज का राजनैतिक इस्तेमाल के लिए ,
2 सीएनटी-एसपीटी एक्ट स्थानीयता नीति के मुद्दे को दबा कर झारखंडियों के रोजगार के साथ साथ मातृभुमि से वंचित करने में सरकार को अपना समर्थन और ताकत देकर सहयोग देने के खिलाफ एंव गोल-मोल बयान देकर समाज तथा झारखंडियो को दिगभ्रमित करने को लेकर आज कुड़मी समाज ने आजसु पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चो खोल दिया है
साथ ही आजसु पार्टी प्रमुख को ये चेताया है कि अगर पार्टी की मंशा समाज एंव झारखंड के प्रति साफ है तो पहले सरकार से अपना समर्थन वापस ले एवं सामुहिक इस्तिफा दे उसके बाद समाज की बात करे
अन्यथा आदिवासी कुड़मी समाज आजसु के साथ साथ सुदेश महतो का बहिष्कार करने का आह्वान किया
आजसु एवं सुदेश के खिलाफ कुड़मी समाज प्रखंड स्तर से लेकर राज्य तक आंदोलन करेगा इसका निर्णय लिया गया
1 समाज के महापुरुषों के नाम पर बिनोद बिहारी महतो पर एवं निजी स्वार्थ की राजनिति करने के लिए कुड़मी समाज का राजनैतिक इस्तेमाल के लिए ,
2 सीएनटी-एसपीटी एक्ट स्थानीयता नीति के मुद्दे को दबा कर झारखंडियों के रोजगार के साथ साथ मातृभुमि से वंचित करने में सरकार को अपना समर्थन और ताकत देकर सहयोग देने के खिलाफ एंव गोल-मोल बयान देकर समाज तथा झारखंडियो को दिगभ्रमित करने को लेकर आज कुड़मी समाज ने आजसु पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चो खोल दिया है
साथ ही आजसु पार्टी प्रमुख को ये चेताया है कि अगर पार्टी की मंशा समाज एंव झारखंड के प्रति साफ है तो पहले सरकार से अपना समर्थन वापस ले एवं सामुहिक इस्तिफा दे उसके बाद समाज की बात करे
अन्यथा आदिवासी कुड़मी समाज आजसु के साथ साथ सुदेश महतो का बहिष्कार करने का आह्वान किया
आजसु एवं सुदेश के खिलाफ कुड़मी समाज प्रखंड स्तर से लेकर राज्य तक आंदोलन करेगा इसका निर्णय लिया गया
0 comments: